कन्या सुरक्षा सर्कल एवं बेंच हेतु भूमि पूजन

संस्थाएं

कन्या सुरक्षा सर्कल एवं बेंच हेतु भूमि पूजन

टिटिलागढ़। अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशन में उड़ीसा का पहला आचार्य श्री महाश्रमण कन्या सुरक्षा सर्कल एवं आचार्य श्री महाश्रमण कन्या सुरक्षा बेंच का निर्माण होने जा रहा है। वरिष्ठ श्रावक एवं उपासक ओमप्रकाश जैन द्वारा जैन संस्कार विधि से तेरापंथ महिला मंडल टिटलागढ़ की अध्यक्षा बॉबी जैन के हाथों मुन्डाबन्ध में भूमि पूजन करवाया गया। अध्यक्षा बॉबी जैन ने इस कार्यक्रम के लिए सभी बहनों के सहयोग एवं एकता के लिए धन्यवाद किया।