संस्कार शाला का आठवाँ चरण आयोजित
अभातेममं के निर्देशानुसार तेरापंथ महिला मंडल, राजराजेश्वरी नगर द्वारा समृद्ध राष्ट्र योजना के अंतर्गत संस्कार शाला का आठवाँ चरण, अध्यक्ष सुमन पटवारी के निर्देशानुसार, सरकारी स्कूल मैलासंद्रा में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत आशा लोढ़ा ने “नमस्कार महामंत्र” और “महाप्राण ध्वनि” से की। कार्यशाला के विषय “सोशल मीडिया का सही उपयोग” पर उपाध्यक्ष मधु कटारिया ने बच्चों को सोशल मीडिया के लाभ और चुनौतियों के बारे में जागरूक किया गया।
उन्हें सोशल मीडिया का ज्ञान प्राप्ति, शिक्षा और सकारात्मक संचार के लिए उपयोग करने की सलाह दी गई, साथ ही फेक न्यूज, साइबर बुलिंग और गोपनीयता के खतरों से बचने के लिए सतर्क रहने की प्रेरणा दी गई। कार्यक्रम का समापन “Positive Affirmation” के साथ हुआ, जिसमें बच्चों को जीवन में अनुशासन, आदर और सकारात्मक सोच के महत्व को समझाया गया।
कार्यशाला में मंत्री पदमा महेर एवं प्रचार प्रसार मंत्री पूनम दक उपस्थित थी। इस अवसर पर मंडल द्वारा विद्यालय में प्रिंटर भेंट किया गया।