समृद्ध राष्ट्र योजना संस्कारशाला का आयोजन
ABTMM के निर्देशन में इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत स्थानीय M.E. स्कूल कांटाबांजी में आठवीं और अंतिम कार्यशाला सोशियल मीडिया का उपयोग का आयोजन किया गया। लगभग 200 बच्चों ने उपरोक्त कार्यक्रम में हिस्सा लिया। स्कूल के सभी अध्यापक और अध्यापिकाओं ने भी कार्यक्रम में अपनी सहभागिता रखी। नवकार महामंत्र के उच्चारण के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई।
महाप्राण ध्वनि का प्रयोग करवाते हुए प्रेक्षाध्यान के भी कुछ प्रयोग भी बच्चों को करवाए गए। तत्पश्चात बच्चों के मध्य ड्राइंग एवं क्विज कंपटीशन का आयोजन गया। सभी बच्चों को संकल्प करवाया गया कि वे कभी भी किसी भी प्रकार का नशा अपने जीवन में नहीं करेंगे। कभी किसी को गाली नहीं देंगे। बड़ों का सम्मान करेंगे और अपने जीवन में अच्छी आदतों को अपनाएंगे।