सीपीएस की चार बैच का हुआ दीक्षांत समारोह
अखिल तेरापंथ युवक परिषद् के निर्देशन में कॉंफिडेंट पब्लिक स्पीकिंग कार्यशाला के इतिहास में प्रथम बार एक साथ चार-चार बैच का दीक्षांत समारोह का आयोजन तेरापंथ युवक परिषद् अहमदाबाद द्वारा किया गया। सीपीएस दीक्षांत समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं सीपीएस के मुख्य राष्ट्रीय प्रशिक्षक अरविंद मांडोत की उपस्थिति में तेरापंथ भवन, पश्चिम नवरंगपुरा अहमदाबाद हुआ। तेयुप अध्यक्ष पंकज घीया ने सीपीएस की चार बैच को महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया और कहा सीपीएस ऐसा आयाम है जिसके कारण अधिक से अधिक परिवार तेयुप से जुड़ रहे हैं। मुख्य अतिथि और मुख्य राष्ट्रीय प्रशिक्षक अरविंद मांडोत ने संभागियों और प्रशिक्षकों की सराहना करते हुए सीपीएस को जीवन में उपयोगी बताया तथा भविष्य में जोनल ट्रेनर बनने को प्रेरणा दी। विशिष्ट अतिथि अभातेयुप प्रबुद्ध विचारक मुकेश गुगलिया और सभा अध्यक्ष सुरेश दक ने तेयुप की गतिविधियों की सराहना करते हुए चार बैच के कीर्तिमान के लिए बधाई दी। कार्यक्रम में उपरोक्त वक्ताओं के अतिरिक्त तेयुप मंत्री जय छाजेड़, सीपीएस राष्ट्रीय प्रशिक्षक महावीर भटेवरा, भव्य बोथरा, अहमदाबाद अभातेयुप परिवार, तेयुप पदाधिकारी गण एवं सभी संभागियों की अपने-अपने परिवारजन के साथ एवं टीम सीपीएस की उपस्थिति रही।