कॉन्फिडेंट पब्लिक स्पीकिंग कार्यशाला का दीक्षांत समारोह आयोजित
अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् के तत्वावधान में तेरापंथ युवक परिषद् विजयनगर द्वारा कॉन्फिडेंट पब्लिक स्पीकिंग कार्यशाला के दीक्षांत समारोह का आयोजन अभातेयुप राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पवन मांडोत की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विजय स्वर संगम द्वारा विजय गीत के संगान से हुई। श्रावक निष्ठा पत्र का वाचन अभातेयुप के उपाध्यक्ष प्रथम पवन मांडोत ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अभातेयुप के उपाध्यक्ष प्रथम पवन मांडोत ने सभी का स्वागत और अभिनंदन किया।
उन्होंने तेयुप विजयनगर को छठी बार सफलतापूर्वक सीपीएस (कॉन्फिडेंट पब्लिक स्पीकिंग) कार्यशाला आयोजित करने पर बधाई दी और प्रतिभागियों को वाक्-कला में निपुण होने के लिए नियमित रूप से पब्लिक स्पीकिंग का अभ्यास करने का आह्वान किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, उद्यमी और समाजसेवी संजय बैद ने अपने वक्तव्य में प्रतिभागियों को मिले प्रशिक्षण को जीवन में आत्मसात करने के लिए अभ्यास की महत्ता पर जोर दिया।
सीपीएस मुख्य प्रशिक्षक अरविंद मांडोत ने प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया और उन्हें सीपीएस जोनल के लिए आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। शाखा प्रभारी रोहित कोठारी ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में सीपीएस प्रोविजनल नेशनल ट्रेनर नूतन लोढ़ा, शैफाली जैन, धर्मश कोठारी ने अपनी महत्वपूर्ण विचारों को साझा किया। तेयुप अध्यक्ष कमलेश चौपड़ा ने सभी का स्वागत करते हुए मुंबई और बैंगलोर से आए प्रशिक्षक और प्रशिक्षिकाओं की सराहना की। तेयुप प्रबंध मंडल ने प्रशिक्षक एवं महिला मंडल की उपाध्यक्ष सुमित्रा बरड़िया और बरखा जैन द्वारा प्रशिक्षिकाओं का सम्मान किया। इस अवसर पर पाँच सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों, प्रायोजक परिवारों और सभी सम्मानित अतिथियों का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य सहयोगी भंवरलाल, तेजकुमार, अशोककुमार मांडोत और सह-सहयोगी रतनलाल उम्मेद अमृत नाहटा परिवार रहे। सप्तदिवसीय सीपीएस कार्यशाला के प्रतिभागियों ने विभिन्न विषयों पर अपनी प्रस्तुतियाँ दीं, जिनके आधार पर उन्हें प्रमाणपत्र वितरित किए गए। इस अवसर पर अभातेयुप सदस्य, स्थानीय परिषद और सभा पदाधिकारीगण और अन्य संघीय संस्थाओं के पदाधिकारी व तेयुप सदस्यों की उपस्थिति रही। सप्त दिवसीय कार्यशाला में सीपीएस संयोजक विनीत गांधी और गौरव चोपड़ा का अथक परिश्रम रहा। तेयुप सहमंत्री पवन बैद ने सबका आभार व्यक्त किया।