श्रीउत्सव का सफल आयोजन

संस्थाएं

श्रीउत्सव का सफल आयोजन

राजलदेसर। अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल द्वारा निर्देशित, तेरापंथ महिला मंडल एवं तेरापंथ कन्या मंडल राजलदेसर द्वारा श्रीउत्सव का सफल आयोजन श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा के अध्यक्ष राजकुमार विनायक एवं स्थानीय भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष एवं सभा के सह मंत्री (द्वितीय) पवन बोथरा की अध्यक्षता में भैरव बाबा अतिथि भवन में किया गया। उत्सव का शुभारंभ तेरापंथ भवन में विराजित ‘शासनश्री’ साध्वी मानकुमारी जी से मंगल पाठ सुनकर श्री भैरव बाबा अतिथि भवन में महिला मंडल एवं कन्या मंडल की बहनों द्वारा नमस्कार महामंत्र के उच्चारण से किया गया। तेरापंथ महिला मंडल की मंत्री रीना बैद ने पधारे हुए पदाधिकारियों, अतिथि गणों एवं उपस्थित महानुभावों का स्वागत किया। श्रीउत्सव में लघु स्तर पर काम करने वाले स्टालों को प्राथमिकता दी गई। 20 से अधिक विभिन्न प्रकार की स्टॉल लगाई गई। कन्या मंडल द्वारा प्ले एंड प्लेटर गेम का आयोजन किया गया।