सामाजिक सेवा कार्य
उदयपुर। तेरापंथ युवक परिषद व तेरापंथ किशोर मंडल, उदयपुर द्वारा दीपवाली पर शुरू किए गए कार्यक्रम 'खुशियों की दिवाली' को आगे बढ़ाते हुए कंपाने वाली सर्दी में जरूरतमंद व निराश्रित लोगों को ठंड से राहत देने का प्रयास करते हुए तेयुप के साथियों द्वारा परिवार एवं बच्चों सहित मुणवास गांव की भील बस्ती में 100 से अधिक जरूरतमंद बच्चों को नए कपड़े बांटे गये। कार्यक्रम में मुणवास गाँव के सरपंच नारायण सिंह का सहयोग भी प्राप्त हुआ।