सामाजिक सेवा कार्य
राजाजीनगर। तेरापंथ युवक परिषद् राजाजीनगर द्वारा राजाजीनगर स्थित गवर्नमेंट हाई स्कूल में मानव सेवा कार्य संपादित किया गया। स्कूल में प्रवासित 40 बच्चियों को दैनिक जरूरत की सामग्री प्रदान की गई। तेयुप उपाध्यक्ष राजेश देरासरिया ने बच्चों से वार्तालाप करते हुए अच्छी शिक्षा ग्रहण करने की और जीवन में कुछ बनने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर तेयुप से राजेश देरासरिया, विनोद कोठारी, रवि चौधरी, विक्रम बोहरा की उपस्थिति रही।