कैंसर जागरूकता अभियान

संस्थाएं

कैंसर जागरूकता अभियान

नवरंगपुर। अभातेममं के निर्देश अनुसार तेरापंथ महिला मंडल नवरंगपुर द्वारा नरेश जैन के निवास स्थान पर कैंसर जागरूकता अभियान कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत भगवान पार्श्वनाथ स्तुति से की गई। डॉक्टर शैली ने अपने वक्तव्य में कैंसर के कारणों और उपायों पर विस्तृत जानकारी प्रदान की। मंडल की बहनों को बताया गया कि वे घरों की रसोई, होटल आदि में फॉयलपेपर और न्यूज़ पेपर इस्तेमाल न करके उसके जगह बटर पेपर, पार्चमेंट पेपर, फूड ग्रेडिंग पेपर इस्तेमाल करें, साथ ही इसके नुकसान के बारे में बताया और पोस्टर भी लगाया गया। अंत में बहन पूजा ने सबका आभार वक्त किया।