संक्षिप्त खबर

संस्थाएं

संक्षिप्त खबर

राजाजीनगर। तेरापंथ युवक परिषद् राजाजीनगर द्वारा संचालित आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर श्रीरामपुरम द्वारा मरियप्पनपाल्या स्थित गायत्री पार्क में निःशुल्क मधुमेह जांच शिविर का समायोजन किया गया। शिविर की शुरुआत सामूहिक नमस्कार महामंत्र के उच्चारण से करते हुए उपस्थित सदस्यों का ग्लूकोमीटर के माध्यम से मधुमेह की जांच की गई। शिविर में कुल 95 सदस्य लाभान्वित हुए। अंग्रेजी नववर्ष के अवसर पर मंजुश्री मेडिकल के सहयोग से तेयुप राजाजीनगर द्वारा एटीडीसी श्रीरामपुरम के प्रचार-प्रसार हेतु नववर्ष 2025 का कन्नड़ भाषा में मुद्रित कैलेंडर का वितरण किया गया। तेयुप से जयंतीलालजी गांधी, विनोद कोठारी, हरीश पोरवाड़ एवं अनिमेश चौधरी ने अपनी सेवाएं प्रदान की।