नव वर्ष 2025 के शुभारंभ में वृहद् मंगलपाठ के विविध आयोजन

संस्थाएं

नव वर्ष 2025 के शुभारंभ में वृहद् मंगलपाठ के विविध आयोजन

अणुव्रत भवन में नववर्ष के अवसर पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए मुनि विनयकुमार जी 'आलोक' ने कहा कि नया साल हमें जीवन में नई शुरुआत करने का अवसर देता है। उन्होंने लोगों को प्रेरित किया कि वे पुराने अनुभवों से सीखें और नई उम्मीदों व सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ आगे बढ़ें। उन्होंने जीवन में विनम्रता, क्षमा और जिम्मेदारी को प्राथमिकता देने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि डायरी लिखने की आदत, सोशल मीडिया पर कम समय बिताना, झूठ बोलने की आदत छोड़ना और हर महीने दो अच्छे काम करना जीवन को बेहतर बनाने के साधन हो सकते हैं। इस अवसर पर उन्होंने वृहद् मंगल पाठ और विविध मंत्रों का जाप करवाया। सभा में ट्राईसिटी के बड़ी संख्या में भाई-बहनों ने भाग लिया।