परिवार प्रशिक्षण कार्यशाला का भव्य आयोजन
महाप्रज्ञ पब्लिक स्कूल के आचार्य तुलसी सभागृह में समायोजित परिवार प्रशिक्षण कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए साध्वी मंगलप्रज्ञा जी ने कहा- जो व्यक्ति समूह में जन्म लेता है और समूह में जीता है, वह सौभाग्यशाली होता है। समूह का अपना अनुशासन होता है, नियम होते हैं, मर्यादाएं होती हैं। पारिवारिक जीवन में कुछ महत्त्वपूर्ण चिन्तनीय सूत्र होते हैं। समूह में रहने वाला हर सदस्य यह चिन्तन करे- मेरे व्यवहार से दूसरे को समस्या न हो। सबके चिन्तन, विचार अलग-अलग होते हैं, आवश्यक है सद्विचार, सद्चिन्तन का आदर करें।
आज स्थितियां ऐसी बन रही है परिवार के सदस्य एक साथ रहकर भी अकेलेपन की अनुभूति कर रहे हैं। एक छत के नीचे रहते हुए भी बिखरे-बिखरे हैं। मात्र ईंट और पत्थर से बना मकान होता है, सच्चाई यह है - प्रेम और स्नेह से घर का निर्माण हो। करियर बनाने की होड़ में दौड़ने वाली भावी पीढ़ी को हर अभिभावक संस्कारों का सिंचन दें। बरसात के बिना फसलें नष्ट हो जाती हैं उसी प्रकार संस्कार सिंचन के अभाव में नस्लें खराब हो जाती हैं। आज यही वजह है रिश्ते टूटते जा रहे हैं। जिन्दगी आसान नहीं होती, पर उसे आसान बनाया जा सकता है। सामूहिक जिन्दगी में कई बातों को लेट गो करना सिखे। वक्त आने पर सॉरी बोलना बड़प्पन है।
परिवार में सौहार्द स्थापित करने के लिए कुछ अपने अंदाज से और कुछ बातों को बे अंदाज करना सीखें। यदि किसी की भूल बताएं तो एकान्त में और अच्छाई बतानी हो तो समूह में बताने से चुकें नहीं। पारिवारिक सामंजस्य कायम रखने के लिए अपनी संतानों की सदसंस्कारों से परवरिश करें। करियर और धन बहुत कुछ होते हैं, पर सब कुछ नहीं होते । सम्पूर्ण परिषद को विशेष प्रेरणा प्रदान करते हुए साध्वी प्रो. मंगलप्रज्ञा जी ने कहा- अपने परिवार को आदर्श बनाएं। हर अभिभावक अपने दायित्वों को बखूबी निभाएं।
इससे पूर्व साध्वीवृन्द के भिक्षु-स्तवन से कार्यशाला की शुरुआत हुई। साध्वी डॉ. चैतन्यप्रभा जी ने कहा- परिवार में शान्त सहवास के लिए सम्यक दृष्टिकोण की अपेक्षा है। साध्वी सुदर्शनप्रभा जी, साध्वी अतुलयशा जी एवं साध्वी चैतन्यप्रभा जी ने 'परिवार सुहाना उपवन है' गीत का संगान किया। अपने संयोजकीय वक्तव्य में साध्वी सुदर्शनप्रभाजी ने Watch की व्याख्या करते हुए कहा कि W यानी हम अपने words (शब्दों) का सही चयन करें, A अर्थात् कि एक्शन (व्यवहार) ठीक करें, T यानि अपने thoughts (चिन्तन) को सकारात्मक बनाएं, C अर्थात Character (चारित्र) को पवित्र बनाएं और H अर्थात अपनी habits (आदतों) को सही रखने का प्रयास करें।
साध्वी डॉ राजुल प्रभा जी ने कहा - साध्वीश्री जी द्वारा हमें मंत्र के रूप में अनेक सूत्र मिले हैं, उन सूत्रों को अपना कर हम जीवन की राहों पर चलेंगे तो सफलता अवश्य मिलेंगी। इस कार्यक्रम में आचार्य महाप्रज्ञ विद्यानिधि फाउंडेशन, श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा, तेरापंथ युवक परिषद्, तेरापंथ महिला मंडल एवं श्रावक समाज की अच्छी उपस्थिति रही।