कैंसर जागरूकता अभियान का आयोजन
कांदिवली, मुंबई। कैंसर जागरूकता अभियान के तहत तेरापंथ महिला मंडल, कांदिवली ने बीएमसी ऑफिस में एक बैठक आयोजित की। यह बैठक विभा श्रीश्रीमाल की अध्यक्षता में कोर कमेटी टीम द्वारा मनीष इंदुमती भागवत साल्वे (असिस्टेंट कमिश्नर, आर साउथ), दीपा यादव (स्वास्थ्य विभाग मंत्री, कांदिवली) और सुनीता यादव (कॉर्पोरेटर) के साथ संपन्न हुई। बैठक का उद्देश्य कैंसर के सूक्ष्मतम कारणों को समाप्त
करने पर ध्यान केंद्रित करना और समाज में ठोस बदलाव लाने के लिए प्रभावी कदम उठाना था। बैठक के दौरान कैंसर जागरूकता अभियान के पोस्टर्स बीएमसी ऑफिस में लगाए गए। अधिकारियों ने कैंसर को जड़ से समाप्त करने के लिए सख्त कदम उठाने का आश्वासन दिया। अभियान के तहत, कांदिवली के विभिन्न क्षेत्रों जैसे ठाकुर कॉम्प्लेक्स, महावीर नगर, लोखंडवाला, कांदिवली वेस्ट, चारकोप और अशोक नगर में तेरापंथ महिला मंडल की बहनों ने फेरीवालों और दुकानदारों को कैंसर के जोखिमों के प्रति जागरूक किया। उन्होंने फॉयल पेपर और न्यूज़पेपर में खाना लपेटने से होने वाले स्वास्थ्य नुकसान के बारे में जानकारी दी और बटर पेपर वितरित करते हुए स्वस्थ विकल्प अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया।