23वें तीर्थंकर भगवान पार्श्वनाथ के 2900वें जन्म कल्याणक दिवस पर श्रद्धा प्रणति स्वरूप आयोजित विविध कार्यक्रम

संस्थाएं

23वें तीर्थंकर भगवान पार्श्वनाथ के 2900वें जन्म कल्याणक दिवस पर श्रद्धा प्रणति स्वरूप आयोजित विविध कार्यक्रम

तेरापंथ अमोलक भवन, सदर बाजार में भगवान पार्श्वनाथ के 2900 वें जन्म कल्याणक के उपलक्ष्य में तेरापंथ युवक परिषद्, रायपुर द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सामायिक के साथ जप, तप की आराधना उपासिका ज्योति डागा व सरोज कोठारी के निर्देशन में की गई। ज्योति डागा ने णमोत्थुणं आधारित गीतिका का संगान करते हुए भगवान पार्श्वनाथ के जीवन को प्रकाशित करने का प्रयास किया। वहीं सरोज कोठारी ने 'ऊं ह्लीं श्रीं पार्श्वनाथाय नमः' मंत्र जप का प्रयोग करवाया। आराधना में विशेष रूप से सभा उपाध्यक्ष नवरतन डागा, तेममं मंत्री मधुर बच्छावत, तेयुप से वीरेंद्र डागा, गौरव दुगड़, अभय गोलछा, गणेश संखलेचा एवं श्रावक समाज की उपस्थिति रही।