23वें तीर्थंकर भगवान पार्श्वनाथ के 2900वें जन्म कल्याणक दिवस पर श्रद्धा प्रणति स्वरूप आयोजित विविध कार्यक्रम

संस्थाएं

23वें तीर्थंकर भगवान पार्श्वनाथ के 2900वें जन्म कल्याणक दिवस पर श्रद्धा प्रणति स्वरूप आयोजित विविध कार्यक्रम

श्री जैन श्वेताम्बर आँचलिक सभा श्री गंगानगर हनुमानगढ़ द्वारा भगवान पार्श्वनाथ जयंती के उपलक्ष पर ‘ॐ श्री पार्श्वनाथाय नमः’ का सवा लाख जाप का लक्ष्य रखा गया। साध्वी सुदर्शनाश्री जी ठाणा 5 व साध्वी प्रज्ञावती जी ठाणा 4 की प्रेरणा से पूरे अंचल में 2,82,810 जाप हुए। जप संयोजक अनिल रांका व सह संयोजक अनुराग बांठिया ने कार्यक्रम को सुचारु रूप से संचालित किया और पूरे अंचल में जप का क्रम बना। भगवान पार्श्वनाथ जयंती के इस शुभ अवसर पर आंचलिक समिति के अध्यक्ष प्रकाश जैन के नेतृत्व में आंचलिक समिति के प्रयासों द्वारा जप के आध्यात्मिक कार्यक्रम को सफलता पूर्वक आयोजित किया गया।