सम्यक दर्शन कार्यशाला पारितोषिक वितरण
अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् एवं समण संस्कृति संकाय (जैन विश्व भारती) के संयुक्त तत्वावधान में तेरापंथ युवक परिषद् जयपुर द्वारा ’शासन गौरव’ बहुश्रुत साध्वी कनकश्री जी ठाणा-6 के सान्निध्य में अणुविभा जयपुर केन्द्र में सम्यक दर्शन कार्यशाला पारितोषिक वितरण किया गया। साध्वी मधुलता जी ने अपने वक्तव्य में कहा कि जैन दर्शन के प्रति श्रावक-श्राविकाओं का ज्ञान भावी पीढ़ी के प्रेरणा का स्रोत बनेगा। कार्यक्रम में उपस्थित सभी संभागियों को तेयुप जयपुर की ओर से विगत 4 वर्षों के प्रशस्ति पत्र व पारितोषिक प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अणुविभा जयपुर केन्द्र के अध्यक्ष पन्नालाल बैद, अध्यक्ष गौतम बरड़िया, पदाधिकारीगण, कार्यसमिति सदस्य सहित श्रावक-श्राविका समाज की उपस्थिति रही। तेयुप जयपुर के अध्यक्ष गौतम बरड़िया ने कार्यक्रम के प्रायोजक दौलतमल सिंघवी, जतन सिद्धराज भंड़ारी, प्रेम मेहता परिवारों के प्रति परिषद् परिवार की ओर से आभार ज्ञापित किया।