सीपीएस दीक्षांत समारोह का आयोजन
अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् के तत्वावधान में तेयुप गांधीनगर दिल्ली द्वारा आयोजित कॉन्फिडेंट पब्लिक स्पीकिंग कार्यशाला के दीक्षांत समारोह का आयोजन राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश डागा की अध्यक्षता में हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत नमस्कार महामंत्र के सामूहिक मंत्रोच्चार से हुयी। तत्पश्चात तेयुप सदस्यों द्वारा विजय गीत का संगान किया गया। श्रावक निष्ठा पत्र का वाचन युवक रत्न दिल्ली सभा अध्यक्ष सुखराज सेठिया ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अभातेयुप राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश डागा ने अध्यक्षीय वक्तव्य दिया। नवगठित तेयुप गांधीनगर दिल्ली को पहली बार सफल सीपीएस आयोजित करने की बधाई देते हुए प्रतिभागियों को बोलने की कला में पारंगत होने के लिए लगातार पब्लिक स्पीकिंग करते रहने का आह्वान किया। तेयुप अध्यक्ष अशोक सिंघी ने सबका स्वागत व अभिनंदन किया व अहमदाबाद, सूरत, राजाजीनगर से समागत प्रशिक्षक और प्रशिक्षिकाओं के श्रम की सराहना की। सभी प्रायोजकों के प्रति साधुवाद संप्रेषित किया, जिनके अर्थ सहयोग से कार्यशाला सफल हुई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सुखराज सेठिया ने सहभागियों को प्राप्त प्रशिक्षण को जीवन में आत्मसात करने हेतु अभ्यास करने की महत्ता बताई। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि बोथरा फाउंडेशन ट्रस्ट के चेयरमैन शुभकरण बोथरा ने भी कार्यशाला की सराहना की। सीपीएस के राष्ट्रीय प्रभारी दिनेश मरोठी ने सहभागियों को आगे बढ़कर सीपीएस जोनल राउंड में भाग लेने के लिए भी प्रोत्साहित किया। शाखा प्रभारी अंकुर लुणिया ने अपने विचार व्यक्त किए और साथ ही नवगठित परिषद् द्वारा कृत कार्यों से अवगत करवाया। सप्त दिवसीय सीपीएस कार्यशाला के संभागियों ने विभिन्न विषयों पर अपनी प्रस्तुतियां दी। प्रस्तुतियों के आधार पर संभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इस अवसर पर अभातेयुप से प्रवृति सलाहकार जतन श्यामसुखा, राजेश जैन, अभातेयुप सदस्यों के साथ विभिन्न सभा संस्थाओं के पदाधिकारियों की गरिमामय उपस्थिति रही। संयोजक तनुज लुणिया व किशोर मंडल कार्यकर्त्ता रोशन मालू का विशेष श्रम रहा। तेयुप गांधीनगर दिल्ली मंत्री प्रकाश सुराणा ने सबका आभार व्यक्त किया।