ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन

संस्थाएं

ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन

कटक। अभातेयुप के तत्वावधान में तेरापंथ युवक परिषद, कटक ने वृहद ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन स्थानीय तेरापंथ भवन, काठगड़ा साही, कटक में आयोजित किया। कार्यक्रम की शुरुआत नमस्कार महामंत्र के उच्चारण से हुई। उत्कल प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मलेन और कटक सेंट्रल रेड क्रॉस सोसाइटी के साथ मिलकर आयोजित शिविर में कुल 100 यूनिट रक्त संग्रह हुआ। परिषद अध्यक्ष विकाश नौलखा ने आभार व्यक्त किया। रक्तदान संयोजक अरिहंत चौरडिया, पदाधिकारी गण एवं सदस्यों का अथक परिश्रम लगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष रूप से किशोर मंडल प्रभारी हर्ष चोपड़ा, संयोजक वैभव सेठिया, सह-संयोजक रचित सिंघी एवं पूरी किशोर मंडल की टीम का भी सहयोग प्राप्त हुआ। कार्यक्रम के पश्चात सेंट्रल रेड क्रॉस के सभी सदस्यों को परिषद की ओर से सम्मानित किया गया और आभार ज्ञापन किया गया।