रक्तदान शिविर का आयोजन

संस्थाएं

रक्तदान शिविर का आयोजन

इरोड। अभातेयुप के तत्वावधान में तेरापंथ युवक परिषद् इरोड द्वारा स्थानीय जैन भवन में एक दिवसीय रक्त दान शिविर का भव्य आयोजन हुआ | स्थानीय सरकारी अस्पताल के रक्त केन्द्र के सहयोग से 30 यूनिट रक्त का संग्रह किया गया। महासभा उपाध्यक्ष नरेंद्र नखत, सभा अध्यक्ष जवेरीलाल भंसाली, तेयुप अध्यक्ष महेंद्र भंसाली, मंत्री रिषभ नखत, मेडिकल प्रभारी दिलीप डागा एवं अन्य पदाधिकारियों की गणमान्य उपस्थिति रही। मेडिकल हेड इंचार्जेस शशिकला मैडम का सराहनीय सहयोग रहा।