नमस्कार महामंत्र आध्यात्मिक जप अनुष्ठान का आयोजन

संस्थाएं

नमस्कार महामंत्र आध्यात्मिक जप अनुष्ठान का आयोजन

लाडनूं। परम पूज्य आचार्यश्री महाश्रमणजी के पावन आशीर्वाद से जैन विश्व भारती, लाडनूं में मुनि रणजीतकुमार जी एवं मुनि जयकुमार जी के सान्निध्य में नमस्कार महामंत्र आध्यात्मिक जप अनुष्ठान का कार्यक्रम जैन विश्व भारती और श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा, लाडनूं के संयुक्त तत्वावधान में सानंद संपन्न हुआ। सैंकड़ों लोगों ने एक साथ एक लय में नमस्कार महामंत्र का सवा लाख जप किया तो पूरा जैन विश्व भारती परिसर नमस्कार महामंत्र के परमाणुओं से अनुगुंजित हो गया। तेरापंथ युवक परिषद, तेरापंथ महिला मंडल, तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम एवं अणुव्रत समिति, लाडनूं का पूर्ण सहयोग रहा। अभातेयुप के जेटीएन फेसबुक पेज पर लाइव प्रसारित हुए इस आयोजन से हजारों व्यक्तियों ने जुड़कर नमस्कार महामंत्र के प्रति अपनी आस्था की अभिव्यक्ति दी। समण संस्कृति संकाय के यूट्यूब पेज पर भी सैकड़ों लोग इस कार्यक्रम के साथ जुड़े। इस अनुष्ठान में दिगम्बर जैन समुदाय से और निकटवर्ती क्षेत्रों से भाई-बहनों की उपस्थिति सराहनीय रही। धन्यवाद ज्ञापन सभा के उपाध्यक्ष राजेंद्र खटेड़ ने दिया।