पाणिग्रहण संस्कार

पाणिग्रहण संस्कार

बेंगलुरु। स्वर्गीय पद्माबाई - महेंद्र धनेचा बोहरा (झूठा रायपुर निवासी - बेंगलुरु प्रवासी) की पुत्री भावना जैन एवं राजकंवर-राजेश कुमार ढेलरिया (खेरवा निवासी-बेंगलुरु प्रवासी) के पुत्र अमित का शुभ विवाह जैन संस्कार विधि से गणेशबाग, बेंगलुरू में परिषद् से संस्कारक आदित्य मांडोत ने संस्कारक की भूमिका का निर्वहन करते हुए निर्दिष्ट विधि विधान एवं मंगल मंत्रोच्चार से संपादित करवाया।