'परिक्रमा 25 बोल की' प्रतियोगिता का आयोजन

संस्थाएं

'परिक्रमा 25 बोल की' प्रतियोगिता का आयोजन

युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमण जी द्वारा नव वर्ष के उपलक्ष्य में प्रदत्त इंगितानुसार 25 बोल की कक्षा साध्वी सिद्धप्रभा जी के सान्निध्य में तेरापंथ भवन, हनुमंतनगर में एक माह से गतिमान थी। इसके समापन के अवसर पर साध्वी श्री की प्रेरणा से तेरापंथ युवक परिषद, एचबीएसटी हनुमंतनगर द्वारा 'परिक्रमा 25 बोल की' प्रतियोगिता का आयोजन तेरापंथ सभा भवन, हनुमंतनगर में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत साध्वीश्री द्वारा नमस्कार महामंत्रोच्चार से हुई।
साध्वीश्री ने 25 बोल की महत्ता पर प्रकाश डाला। प्रतियोगिता में सात समूह बनाए गए - कायोत्सर्ग समूह, अंतर्यात्रा समूह, दीर्घश्वास समूह, समवृत्ति श्वास समूह, लेश्या ध्यान समूह, चैतन्यकेंद्र प्रेक्षा समूह और अनुप्रेक्षा समूह। इनमें लगभग 43 प्रतिभागियों ने भाग लिया। साध्वी आस्थाप्रभा जी एवं साध्वी दीक्षाप्रभा जी द्वारा सात अलग-अलग प्रकार के राउंड में प्रतियोगिता संपन्न कराई गई। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर चैतन्यकेंद्र प्रेक्षा समूह, द्वितीय स्थान पर समवृत्ति श्वास समूह एवं तृतीय स्थान पर अनुप्रेक्षा समूह रहे। सभी विजेता समूहों को परिषद् परिवार द्वारा पुरस्कृत किया गया।
परिषद अध्यक्ष कमलेश झाबक ने उपस्थित श्रावक-श्राविका समाज का स्वागत किया। ज्ञानशाला से मंजू दक ने अपने विचार व्यक्त करते हुए साध्वीश्री के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की। कार्यक्रम को सफल बनाने में परिषद उपाध्यक्ष देवेंद्र आंचलिया, सहमंत्री प्रथम नवरतन बोल्या, किशोर मंडल संयोजक जिनेश धोका, सहसंयोजक नीव चौधरी एवं महावीर देरासरिया का विशेष योगदान रहा। सभा अध्यक्ष गौतम दक, सभा मंत्री हेमराज मांडोत, परिषद् पदाधिकारियों एवं गणमान्य व्यक्तियों के साथ बड़ी संख्या में श्रावक-श्राविका समाज की उपस्थिति रही।