वर्कशॉप एवं रैली का आयोजन

संस्थाएं

वर्कशॉप एवं रैली का आयोजन

मैसूर
E Free Life, Strees Free Life विषय पर एक वर्कशॉप एवं बाइक रैली का आयोजन किया गया। तेममं, तेरापंथ किशोर मंडल एवं तेरापंथ कन्या मंडल ने इस बाइक रैली में भाग लिया। यह रैली तेरापंथ भवन से शुरू होकर अग्रहार सर्कल, के0आर0 सर्कल, मैसूर पैलेस आदि मुख्य स्थानों से गुजरते हुए अग्रहार स्थित तेरापंथ भवन में पहुँची। रैली का उद्घाटन धरिणीदेवी मालगट्टी आइ0पी0एस0 पुलिस ट्रेनिंग स्कूल मैसूर की प्रििंसपल ने किया। साध्वी मंगलप्रज्ञा जी ने कहाई-फ्री तो नहीं हो सकते हैं, लेकिन विवेकपूर्वक सोशल मीडिया का उपयोग करने का संकल्प कर सकते हैं। ई-फास्टिंग भी सुंदर प्रकल्प है, मोबाइल आदि के दुष्प्रभावों से बचने के लिए। धरिणीदेवी ने कहा कि हालाँकि मोबाइल हमारे जीवन का अभिन्‍न अंग है, लेकिन कब, क्यों, कहाँ और कैसे इसका उपयोग हो, हमें ध्यान देना चाहिए। कार्यक्रम में गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में उपस्थित थे उम्मेद नाहटा एवं सरला नाहटा। कन्या मंडल ने मंगलाचरण किया। कन्या मंडल प्रभारी संतोष कोठारी ने स्वागत भाषण द्वारा सबका स्वागत किया।
कन्या मंडल संयोजिका दर्शना पोखरना ने अतिथि परिचय दिया। सभा और अणुव्रत के पूर्व अध्यक्ष मदनलाल मारू का भरपूर सहयोग रहा। कन्या मंडल की कन्याओं ने एक स्किट द्वारा विषय सबको जागृति का संदेश दिया। सेजल बुरड़ ने आभार ज्ञापन किया। कार्यक्रम का संयोजन साध्वी राजुलप्रभा जी ने किया। इस अवसर पर मदनलाल मारू, तेरापंथ महिला मंडल, मैसूर की अध्यक्षा मंजु दक, अणुव्रत समिति के अध्यक्ष शांतिलाल नौलखा, तेरापंथ सभा के गणमान्य श्रावक, कोलकाता से नरेंद्र मुणोत एवं विजयलक्ष्मी मुणोत उपस्थित रहे।