रक्तदान शिविर के विभिन्न आयोजन

संस्थाएं

रक्तदान शिविर के विभिन्न आयोजन

अहमदाबाद। तेरापंथ युवक परिषद् अहमदाबाद एवं अहमदाबाद टिंबर मार्केट एसोसिएशन द्वारा मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव का आयोजन आशका प्लाई लैमिनेट ऑफिस में किया गया। कैम्प में रेडक्रॉस ब्लड बैंक के सहयोग से 50 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। अहमदाबाद टिंबर मार्केट एसोसिएशन, आशका प्लाई लैमिनेट तथा रेडक्रॉस ब्लड बैंक ने तेयुप अहमदाबाद का धन्यवाद किया तथा भविष्य में भी आगे साथ में जुड़कर कैम्प लगाने की भावना व्यक्त की। कैम्प को सफल बनाने में संयोजक राकेश बैद, राहुल चोरड़िया, मनोज सिंघी, प्रबंध मंडल, कार्यसमिति सदस्य, तेयुप सदस्यों का सहयोग रहा।