फिट युवा हिट युवा के तहत ट्रेकिंग का आयोजन

संस्थाएं

फिट युवा हिट युवा के तहत ट्रेकिंग का आयोजन

राजाजीनगर। अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के तत्वावधान में फिट युवा हिट युवा के अंतर्गत तेरापंथ युवक परिषद राजाजीनगर द्वारा बैंगलोर से 60 किमी दूर कडूर बैटा (पहाड़ी) पर ट्रेकिंग का आयोजन किया गया है। ट्रेकिंग के दौरान अभातेयुप से राज्य प्रभारी कमलेश गन्ना, सीपीएस के राष्ट्रीय सलाहकार सतीश पोरवाड़, तेयुप परामर्शक प्रवीण नाहर, चंद्रेश मांडोत, संस्थापक अध्यक्ष सुनील बाफना, प्रबुद्ध विचारक मनोज मेहता, अरविंद गन्ना, तेयुप अध्यक्ष कमलेश चौरड़िया, अतिथि विशेष, सदस्य एवं युवा साथियों की अच्छी उपस्थिति रही।