
संस्थाएं
सप्तदिवसीय योग शिविर का हुआ समापन
अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद द्वारा निर्देशित फिट युवा हिट युवा के प्रोजेक्ट फोकस के अन्तर्गत तेरापंथ युवक परिषद राजाजीनगर द्वारा प्रथम दिवस स्थानीय धोबी घाट पार्क में खुले समान के नीचे एवं द्वितीय दिवस से तेरापंथ सभा भवन में सकल समाज के सहयोग से तेयुप अध्यक्ष कमलेश चौरड़िया के नेतृत्व में योग शिविर का समायोजन किया गया। शिविर में प्रथम दिवस प्रेक्षा प्रशिक्षक रेणु कोठारी द्वारा एवं बाकी के छ: दिन योग प्रशिक्षक उत्तमचंद गन्ना द्वारा कायोत्सर्ग, महाप्राण ध्वनि का प्रयोग, सूर्य नमस्कार, भुजंगासन, पर्वतासन आदि विभिन्न प्रकार के आसनों के द्वारा सप्तदिवसीय शिविर का समापन किया गया। सप्तदिवसीय योग शिविर में उपस्थित सदस्यों की संख्या 32 रही। इस अवसर पर तेयुप सदस्यों, किशोर मण्डल सदस्य, सभा परिवार, महिला मण्डल सदस्यों आदि की उपस्थिति रही।