सामाजिक सेवा कार्य

संस्थाएं

साउथ कोलकाता।

सामाजिक सेवा कार्य

साउथ कोलकाता। तेयुप साउथ कोलकाता द्वारा क्षेत्र में रास बिहारी क्रॉसिंग में टॉलीगंज ट्रैफिक पुलिस के सहयोग से बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन चला रहे लोगों को हेलमेट दिया तथा उनको हेलमेट लगाने से होने वाले फायदों के बारे में अवगत करवाया। इस सेवा कार्य में तेयुप साउथ कोलकाता के उपाध्यक्ष आनंद मनोत, जिनेंद्र सुराना एवं कार्यसमिति सदस्य हर्ष दुगड़ उपस्थित थे।