तेरापंथ महिला मंडल के विविध आयोजन

संस्थाएं

मदुरै

तेरापंथ महिला मंडल के विविध आयोजन

अभातेममं के निर्देशानुसार 'आधुनिक जीवन शैली और पारिवारिक संस्कार सह अस्तित्व या संघर्ष' विषय पर वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन तेममं मदुरै द्वारा स्थानीय तेरापंथ भवन में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ नमस्कार महामंत्र के साथ हुआ। महिला मंडल की बहनों ने प्रेरणा गीत का संगान किया। अध्यक्ष लता कोठारी ने सबका स्वागत किया और वाद विवाद प्रतियोगिता के नियमों को समझाया। सभी प्रतिभागियों ने पक्ष और विपक्ष दोनों मुद्दे पर अपने विचार प्रकट किये। आभार ज्ञापन मंत्री सुनीता कोठारी ने दी।