रक्तदान एवं निःशुल्क चिकित्सा शिविर का सफल आयोजन

संस्थाएं

जोधपुर।

रक्तदान एवं निःशुल्क चिकित्सा शिविर का सफल आयोजन

सेवा और परोपकार की भावना को साकार करते हुए तेरापंथ युवक परिषद सरदारपुरा एवं तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम जोधपुर के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर एवं नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन पार्श्वनाथ सोसाइटी, डीपीएस पाल बाईपास पर किया गया। शिविर का शुभारंभ साध्वी सत्यवती जी के मंगलपाठ से हुआ। रक्तदान अभियान में समाज के 47 रक्तवीरों ने हिस्सा लिया। उन्हें प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। विशेषज्ञों ने बताया कि एक यूनिट रक्त से तीन लोगों की जान बचाई जा सकती है। तेयुप द्वारा प्रतिवर्ष ऐसे शिविर आयोजित किए जाते हैं।टीपीएफ द्वारा आयोजित चिकित्सा शिविर में अनुभवी चिकित्सकों की टीम ने नागरिकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। डॉ. सुरभि चौधरी एवं उनकी टीम के फिजिशियन, बाल रोग विशेषज्ञ, फिजियोथेरेपिस्ट, होम्योपैथ, ऑडियोलॉजिस्ट आदि ने सेवाएं दीं। शिविर में ब्लड टेस्ट की सुविधा भी उपलब्ध रही। कार्यक्रम में कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। पार्श्वनाथ सोसाइटी के विपुल जैन, गौरव शर्मा, संजय जैन व अन्य सदस्य भी सक्रिय रूप से जुड़े रहे। आयोजन की सफलता पर आयोजकों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए एमडीएम ब्लड बैंक, उम्मेद ब्लड बैंक, डॉक्टरों, स्वयंसेवकों व सभी सहयोगियों का आभार जताया।