2624वें भगवान महावीर जन्म कल्याणक पर श्रद्धासक्ति कार्यक्रम

संस्थाएं

तोशाम

2624वें भगवान महावीर जन्म कल्याणक पर श्रद्धासक्ति कार्यक्रम

जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी का 2624वां जन्म कल्याणक महोत्सव नगर में श्रद्धा एवं उल्लास के साथ दो चरणों में मनाया गया। प्रथम चरण में प्रातःकाल प्रभात फेरी का आयोजन किया गया, जो तेरापंथ भवन से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई पुनः तेरापंथ भवन में सम्पन्न हुई। द्वितीय चरण में सायंकाल मुख्य कार्यक्रम का आयोजन तेरापंथ भवन में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ उपासिका मंजू जैन द्वारा प्रस्तुत स्वरचित गीतिका "वीर प्रभु का नाम सदा अमर रहे" से हुआ। ज्ञानार्थियों नैतिक, देवांश, हार्दिक एवं जियांश ने भगवान महावीर पर आधारित कविता प्रस्तुत कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। ज्ञानार्थी लक्षित एवं अंश ने प्रश्नोत्तरी के माध्यम से भगवान महावीर के जीवन प्रसंगों को रोचक ढंग से प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में तेरापंथी सभा मंत्री शंकर जैन, शिक्षक पंकज जैन, ज्ञानशाला की मुख्य प्रशिक्षिका कमलेश जैन तथा प्रशिक्षिकाएं साक्षी जैन एवं नैन्सी जैन ने गीत, कविता एवं वक्तव्यों के माध्यम से अपने भाव प्रकट किए। ज्ञानशाला के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत नाटक में समता और अनुशासन के महत्व को प्रभावी रूप से दर्शाया गया। संचालन महिला मंडल मंत्री ज्योति जैन ने किया तथा समापन संघगान के साथ किया गया।