2624वें भगवान महावीर जन्म कल्याणक पर श्रद्धासक्ति कार्यक्रम

संस्थाएं

जसोल

2624वें भगवान महावीर जन्म कल्याणक पर श्रद्धासक्ति कार्यक्रम

भगवान महावीर का 2624वां जन्म कल्याणक महोत्सव श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ तेरापंथ कन्या मंडल द्वारा मंगलाचरण से हुआ। तेरापंथ भवन में 'शासनश्री' साध्वी जिनरेखा जी ने भगवान महावीर के जीवन पर प्रकाश डाला। साध्वी मार्दवयशाजी और साध्वी मधुरयशाजी ने भी प्रेरणादायक विचार प्रस्तुत किए। स्वागत भाषण सभा अध्यक्ष भूपतराज कोठारी ने दिया। ज्ञानशाला प्रभारी डूंगरचन्द सालेचा ने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में तेरापंथ महिला मंडल द्वारा भगवान महावीर की माता त्रिशला द्वारा देखे गए चौदह स्वप्नों पर आधारित सुंदर नाटक प्रस्तुत किया गया और ज्ञानशाला के बच्चों द्वारा भगवान महावीर स्वामी की अत्यंत रोचक जीवन झांकी प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम का सफल संचालन महिला मंडल अध्यक्ष कंचन देवी ढेलड़िया ने किया। इससे पहले प्रातः प्रभात फेरी का आयोजन हुआ, जो राजा चौक से प्रारंभ होकर पूरे गांव में भ्रमण करते हुए नाकोड़ा रोड स्थित भिक्षु नगर महाश्रमण विला में संपन्न हुई। रात्रि में आयोजित 'एक शाम भगवान महावीर के नाम' भक्ति संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें गायक कलाकार जाग्रति वडेरा ने भजनों की शानदार प्रस्तुति दी।