2624वें भगवान महावीर जन्म कल्याणक पर श्रद्धासक्ति कार्यक्रम

संस्थाएं

दिल्ली

2624वें भगवान महावीर जन्म कल्याणक पर श्रद्धासक्ति कार्यक्रम

तीर्थंकर प्रभु महावीर के 2624वें जन्म कल्याणक महोत्सव के उपलक्ष्य में तेरापंथ सभा के अंतर्गत संचालित ज्ञानशाला द्वारा अणुव्रत भवन में भक्तामर स्तोत्र प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत ज्ञानशाला की मुख्य प्रशिक्षिका रितु छाजेड़ के वक्तव्य से हुई। प्रतियोगिता में छोटे-छोटे बालक-बालिकाओं ने भक्तामर स्तोत्र की गाथाओं की अत्यंत सुंदर और भावपूर्ण प्रस्तुति दी, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। सकल जैन समाज के कुल 29 बच्चों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया। कार्यक्रम में भगवान महावीर जन्म कल्याणक समिति के अध्यक्ष राजकुमार सेठिया, मूर्तिपूजक संघ के अध्यक्ष ललितभाई लोड़ाया, तेरापंथ सभा अध्यक्ष पवन शामसुखा, मंत्री सुनील बैद, ज्ञानशाला संयोजक नोरतमल चोरडिया, तेयुप अध्यक्ष पंकज सुराणा, मंत्री अजित सांखला, सह प्रशिक्षिका मोनिका छाजेड़, रोनक चोरडिया तथा समाज के अनेक गणमान्य नागरिकों की गरिमामयी उपस्थिति रही। प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल की भूमिका उमा सांखला एवं मनीषा डाकलिया ने निभाई। सत्र संचालन रुचि सेठिया एवं प्रेक्षा पिंचा ने किया।