2624वें भगवान महावीर जन्म कल्याणक पर श्रद्धासक्ति कार्यक्रम

संस्थाएं

बेंगलुरु

2624वें भगवान महावीर जन्म कल्याणक पर श्रद्धासक्ति कार्यक्रम

भगवान महावीर की 2624वीं जन्म जयंती के पावन अवसर पर तेरापंथ युवक परिषद बेंगलुरु द्वारा संचालित आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर एंड डेंटल केयर के तत्वावधान में फ्रीडम पार्क में एक विशाल नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में यूरिया, क्रिएटिनिन, यूरिक एसिड एवं कैल्शियम जैसे महत्वपूर्ण जांच परीक्षण किए गए। यह शिविर विशेष रूप से किडनी की कार्यक्षमता जांचने के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध हुआ। शिविर में 250 से अधिक लाभार्थियों ने सहभागिता की। शिविर के दौरान अनुभवी तकनीशियनों की टीम ने सेवा-भाव एवं पूर्ण निष्ठा के साथ सभी लाभार्थियों की जांच की। इस अवसर पर तेयुप बेंगलुरु अध्यक्ष विमल धारीवाल, उपाध्यक्ष मनीष भंसाली, तेरापंथ सभा मंत्री विनोद छाजेड़, टीपीएफ अध्यक्ष पुष्पराज चोपड़ा सहित अनेक गणमान्य जन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन एटीडीसी राजाजीनगर संयोजक रजत बैद के मार्गदर्शन एवं एटीडीसी आडुगुड़ी संयोजक पंकज सुराणा के अथक परिश्रम से संपन्न हुआ।