
संस्थाएं
नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर
राजाजीनगर। भगवान महावीर स्वामी के 2624वें जन्म कल्याणक के उपलक्ष में तेरापंथ युवक परिषद राजाजीनगर द्वारा संचालित आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर श्रीरामपुरम द्वारा मानव सेवा के अंतर्गत जैन युवा संगठन द्वारा फ्रीडम पार्क, कुंडलपुर नगरी में आयोजित भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव में नि:शुल्क मधुमेह, रक्तचाप, डेंटल चेक-अप एवं त्वचा संबंधित रोगों का परामर्श प्रदान किया गया। कैम्प की शुरुआत सामूहिक नमस्कार महामंत्र के उच्चारण से हुई। रैंडम ग्लूकोमीटर से ब्लड शुगर रक्तचाप की जाँच कर चिकित्सकीय परामर्श भी करवाया गया। त्वचा विशेषज्ञ डॉ.सुनील कुमार ने त्वचा संबधित रोगों का परामर्श प्रदान किया। लगभग पांच घंटे तक चले इस कैंप में 180 लोगों की ब्लड शुगर, रक्तचाप जांच एवं 148 सदस्यों की डेंटल जांच की गई और 69 सदस्यों ने त्वचा से सम्बंधित रोगों का त्वचा विशेषज्ञ से परामर्श प्राप्त किया। तेयुप सदस्यों ने एटीडीसी श्रीरामपुरम द्वारा प्रदत्त विभिन्न सेवाएं, डॉक्टरों की उपलब्धता एवं अन्य जानकारी से सभी को अवगत कराया। शिविर के सुव्यवस्थित आयोजन में तेयुप अध्यक्ष कमलेश चौरड़िया के नेतृत्व में तेयुप सदस्यों का विशेष श्रम नियोजित हुआ।