
संस्थाएं
2624वें भगवान महावीर जन्म कल्याणक पर श्रद्धासक्ति कार्यक्रम
'शासनश्री' साध्वी कंचनप्रभाजी एवं 'शासनश्री' साध्वी शिवमाला जी के सान्निध्य में भिक्षु महाश्रमण फाउंडेशन, वाशी (नवी मुंबई) एवं श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा, वाशी नवी मुंबई द्वारा भगवान महावीर का 2624वाँ जन्मकल्याणक महोत्सव कार्यक्रम भव्य रूप से आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ 'शासनश्री' साध्वी कंचनप्रभा जी द्वारा नमस्कार महामंत्र के जाप से हुआ। मंगलाचरण तेरापंथ महिला मंडल, वाशी द्वारा प्रस्तुत किया गया। स्वागत वक्तव्य तेरापंथी सभा वाशी के अध्यक्ष पंकज चंडालिया, तेरापंथ युवक परिषद अध्यक्ष अरविंद खाटेड, भिक्षु महाश्रमण फाउंडेशन अध्यक्ष ललित बाफना, तथा तेरापंथ महिला मंडल अध्यक्ष रेखा कोठारी द्वारा दिया गया। इसके अतिरिक्त तेरापंथ सभा घाटकोपर के अध्यक्ष शांतिलाल कोठारी एवं महाप्रज्ञ पब्लिक स्कूल सभा के अध्यक्ष सुरेश डागलिया ने भी अपने विचार साझा किए।
'शासनश्री' साध्वी कंचनप्रभा जी ने भगवान महावीर के जीवन और इतिहास का विश्लेषण कर उपस्थित जनों को लाभान्वित किया। 'शासनश्री' साध्वी मंजूरेखा जी ने भगवान महावीर स्वामी के सिद्धांतों पर प्रकाश डालते हुए श्रावक समाज को प्रेरणा प्रदान की। साध्वी शिवमाला जी ने अपने विचार व्यक्त किये। सहवर्ती साध्वियों ने गीतिका के माध्यम से अपनी भावनाएँ अभिव्यक्त कीं। ज्ञानशाला के बच्चों द्वारा एक नाटक की प्रभावशाली प्रस्तुति दी गई।
‘तेरापंथ सभा वाशी आपके द्वार’ पहल के अंतर्गत तेरापंथ सभा वाशी का आजीवन सदस्यता कार्ड लांच किया गया। तेरापंथ समाज वाशी के तत्वावधान में उत्कृष्ट सेवाओं के मूल्यांकन के आधार पर कार्यकर्ता मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें समर्पित कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया। साथ ही वर्षीतप तपस्वी भाई-बहनों का भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम का कुशल संचालन तेरापंथ सभा के मंत्री पवन परमार ने किया तथा आभार ज्ञापन तेरापंथ महिला मंडल की मंत्री सीमा मेहता ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में सभी संस्थाओं के पदाधिकारी एवं गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम में नवी मुंबई एवं मुंबई क्षेत्र से लगभग 600 श्रावक-श्राविकाओं एवं पदाधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।