मुमुक्षु मंगलभावना कार्यक्रम का हुआ आयोजन

संस्थाएं

डीडवाना।

मुमुक्षु मंगलभावना कार्यक्रम का हुआ आयोजन

साध्वी गुप्तिप्रभाजी के सान्निध्य में मुमुक्षु अंजलि का मंगलभावना कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। साध्वीश्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि जीवन में जो गहरा बदलाव आता है, वही सच्चा दीक्षा-मार्ग है। केवल वेश बदलना संन्यास नहीं है; क्लेशों का परिवर्तन ही वास्तविक संन्यास है। मुमुक्षु अंजलि को संबोधित करते हुए साध्वीश्री ने प्रेरणा दी — अंतरमुखी बनकर जीवन में आगे बढ़ना, स्वयं को बेहतर बनाना। मिथ्यात्व के मैल को साफ करने के लिए फ़िल्टर बनना, थर्मामीटर की तरह कषायों को नापने का अभ्यास करना।
साध्वी कुसुमलता जी ने कहा कि — जिस लक्ष्य से तुम दीक्षा मार्ग पर अग्रसर हो रही हो, उसमें सदैव गतिमान और निष्ठावान रहना। साध्वी मौलिकयशा जी एवं साध्वी भावितयशा जी ने संयुक्त रूप से एक भावपूर्ण गीत का संगान किया। दीक्षार्थी मुमुक्षु अंजलि, सभा अध्यक्ष सुरेश चौपड़ा, महेंद्र संचेती, विनय चोपड़ा ने भावों की अभिव्यक्ति तथा महिला मंडल गीत की सुंदर प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का मंगलाचरण कोलकाता से पधारी उपासिका निर्मला दुधोड़िया ने किया।