
संस्थाएं
वर्षीतप तपस्वियों का अभिनन्दन समारोह
वर्षीतप तपस्वियों के अभिनंदन हेतु ज़ूम मीटिंग का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में छोटी खाटू के निवासी-प्रवासी श्रावकों ने भाग लेते हुए तपस्वियों का अभिनंदन किया। मीटिंग की अध्यक्षता संस्था शिरोमणि महासभा के यशस्वी अध्यक्ष मनसुखलाल सेठिया ने की। नमस्कार महामंत्र का उच्चारण शायर भंडारी ने जयपुर ने किया, जबकि मंगलाचरण महिला मंडल छोटीखाटू की बहनों द्वारा सभा भवन से प्रस्तुत किया गया। छोटी खाटू तेरापंथ सभा अध्यक्ष डालमचंद धारीवाल ने सभी तपस्वियों का भावपूर्ण अभिनंदन किया।
महासभा के पूर्व महामंत्री प्रफुल्ल बेताला ने सारगर्भित वक्तव्य प्रस्तुत किया। रेणु बोथरा ने तपस्वियों के सम्मान में एक सुंदर वीडियो प्रस्तुति दी, जिसका संकलन गणपत भंडारी ने किया। अभातेममं की पूर्व अध्यक्ष नीलम सेठिया, महिला मंडल खाटू की अध्यक्ष श्वेता भंडारी एवं महिला मंडल दिल्ली की मंत्री सुमन भंडारी ने भी तपस्वियों के प्रति अपने अनुमोदना स्वर प्रस्तुत किए। आचार्य श्री महाश्रमण मर्यादा महोत्सव समिति, छोटीखाटू के अध्यक्ष मनसुखलाल सेठिया का विशेष वक्तव्य रहा। उन्होंने महोत्सव के लिए तन, मन, धन से सहयोग का आह्वान किया। इस अवसर पर प्रवासी श्रावक-श्राविकाओं ने गीत, वक्तव्य एवं भावों के माध्यम से तपस्वियों का अभिनंदन किया।