नेत्रदान जागरूकता हेतु मैराथन दौड़ का आयोजन

संस्थाएं

सरदारशहर।

नेत्रदान जागरूकता हेतु मैराथन दौड़ का आयोजन

प्राणनाथ हॉस्पिटल, गांधी विद्या मंदिर और तेरापंथ युवक परिषद, सरदारशहर के संयुक्त तत्वावधान में समाज में नेत्रदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए प्राणनाथ मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। इस आयोजन में हर आयु वर्ग के पुरुष और महिला प्रतिभागियों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया। सभी प्रतिभागियों ने सफेद टीशर्ट और कैप पहनकर नेत्रदान के संदेश के साथ दौड़ लगाई। मैराथन दौड़ को पद्मभूषण देवेंद्र झाझडिया, पूर्व प्रतिपक्ष नेता राजेंद्र राठौड़, चूरू विधायक हरलाल सारण, सभापति राजकरण चौधरी, पूर्व विधायक अशोक पिंचा, प्रधान प्रतिनिधि मधुसूदन राजपुरोहित, थाना अधिकारी मदन विश्नोई, आइएएसई मानित विश्वविद्यालय के कुलाधिपति कनकमल दूगड़, जीवीएम अध्यक्ष हिमांशु दूगड़, तेरापंथ युवक परिषद अध्यक्ष लोकेश सेठिया आदि ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मैराथन दौड़ नेहरू पार्क ताल मैदान से शुरू होकर शहर के मुख्य मार्ग से होते हुए प्राणनाथ हॉस्पिटल पहुंची, जहां सभा का आयोजन किया गया।
सभा के दौरान आयुर्वेद कॉलेज में देहदान करने वाले जगदीश प्रसाद इंसा और कॉमरेड भगत सिंह, नेत्रदान करने वाली पूजा देवी दूगड़, कांता देवी बुचा, लूणकरण बोथरा, ममता दफ्तरी, संतोष कुमार मालू आदि को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम के दौरान सभी अतिथियों और बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों ने नेत्रदान संकल्प पत्र भरकर नेत्रदान का संकल्प लिया। सभा को संबोधित करते हुए कनकमल दूगड़ ने नेत्रदान के महत्व को बताया और स्वयं के देहदान की घोषणा की। पद्मभूषण देवेंद्र झाझडिया ने मैराथन के धावकों को संबोधित करते हुए कहा कि फिट रहना एक बड़ी चुनौती है, इसलिए युवाओं को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहना चाहिए और नियमित शारीरिक अभ्यास करना चाहिए।
पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने सभा को संबोधित करते हुए नेत्रदान को महान कार्य बताया और युवाओं को रोज दौड़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने 'फिट इंडिया, फिट राजस्थान' का संदेश भी दिया। कार्यक्रम में देहदान और नेत्रदान करने वालों के परिजनों को सम्मानित किया गया। मैराथन दौड़ में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले ओमप्रकाश भाकर को भी सम्मानित किया गया। तेरापंथ युवक परिषद सरदारशहर के अध्यक्ष लोकेश सेठिया ने इस आयोजन के प्रेरक विनोद करवा सहित सभी अतिथियों और धावकों का धन्यवाद किया और आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर पूरी तेरापंथ युवक परिषद टीम, तेरापंथी सभा अध्यक्ष राजेश बुचा, एवं अनेकों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।