
संस्थाएं
2624वें भगवान महावीर जन्म कल्याणक पर श्रद्धासिक्त कार्यक्रम
तेरापंथ युवक परिषद, हैदराबाद ने नामपल्ली प्रदर्शनी मैदान में जैन सेवा संघ द्वारा आयोजित भगवान महावीर जन्मकल्याणक समारोह में सेवा, संस्कार और संगठन के उद्देश्यों के साथ सक्रिय सहभागिता दर्ज की। परिषद अध्यक्ष अभिनंदन नाहटा और मंत्री अनिल दुगड़ के नेतृत्व में आयोजित विविध कार्यक्रमों में समाजसेवा व जागरूकता को केंद्र में रखा गया। एमबीडीबी प्रभारी मनोज जैन के संयोजन में आयोजित मेगा रक्तदान शिविर में 55 यूनिट रक्त एकत्र किया गया, जिसमें 15 से अधिक महिलाओं ने पहली बार रक्तदान कर प्रेरणादायक भागीदारी निभाई। तेलंगाना प्रभारी प्रवीण श्यामसुखा के समन्वय में चलाए गए 'Vision for Visionless' नेत्रदान अभियान में सैकड़ों लोगों को जागरूक किया गया एवं कई ने नेत्रदान संकल्प पत्र भरे। इसके साथ ही, अपोलो डेंटल के सहयोग से दंत स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित हुआ। धर्म शिक्षाओं के प्रचार हेतु जैन विश्व भारती साहित्य प्रदर्शनी लगाई गई जिसका संचालन प्रकाश दुगड़ और लक्ष्मीपत डूंगरवाल ने किया। तेरापंथ युवक परिषद की स्थायी पहल होमियो क्लिनिक के स्टॉल का उद्घाटन विजयकुमार बाफना द्वारा किया गया। कार्यक्रम से पूर्व तेयुप सदस्यों ने जैन यूथ क्लब, डायमंड पॉइंट द्वारा आयोजित रैली में उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस आयोजन की सफलता में युवाओं का विशेष योगदान रहा। जैन सेवा संघ अध्यक्ष योगेश सिंघी एवं पदाधिकारियों ने तेयुप टीम के कार्यों की सराहना की।