
संस्थाएं
ध्यान, योग और डिप्रेशन कार्यक्रम का आयोजन
साउथ दिल्ली। अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशन में तेरापंथ महिला मंडल, साउथ दिल्ली द्वारा प्रेक्षा प्रवाह की श्रृंखला में डिप्रेशन विषय पर कार्यशाला रखी गई। अध्यात्म साधना केन्द्र महरौली में बहुश्रुत मुनि उदित कुमार जी के सान्निध्य में इस कार्यशाला का सफल आयोजन हुआ। कार्यक्रम की मंगल शुरुआत मुनिश्री द्वारा नमस्कार महामंत्र के उच्चारण से हुई। सभी उपस्थित बहनों ने शासनमाता द्वारा रचित प्रेरणा गीत का एक स्वर में संगान कर सुमधुर मंगलाचरण किया। अध्यक्ष शिल्पा बैद ने सभी का स्वागत किया। बहुश्रुत परिषद् सदस्य मुनि उदित कुमार जी ने कहा – “नकारात्मक विचार तनाव को जन्म देते हैं, तनाव अवसाद को जन्म देता है और अवसाद पागलपन को जन्म देता है।” कार्यशाला की मुख्य वक्ता देशना और तनिष्का द्वारा विषय का विस्तार से प्रतिपादन किया गया। योग प्रशिक्षक विमल गुनेचा ने ध्यान और योग का अभ्यास कराया। इसके पश्चात निबंध प्रतियोगिता के विजेता मधु बाफना और बबीता जैन को वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा पुरस्कृत किया गया। मंच संचालन दिशा बाफना ने संभाला। उपाध्यक्ष माया दुगड़ ने आभार ज्ञापन किया। सुसज्जित एवं आकर्षक नवनिर्मित ध्यान कक्ष में 34 बहनों की उपस्थिति रही।