
संस्थाएं
अक्षय तृतीया पर श्रद्धासिक्त कार्यक्रम
तेरापंथ सभा भवन में ‘शासनश्री’ साध्वी सुप्रभा जी के सान्निध्य में अक्षय तृतीया के कार्यक्रम का शुभारंभ नमस्कार महामंत्र से हुआ। ‘ऊं श्री ऋषभनाथायनमः’ मंत्र जप के पश्चात सभा सदस्य केसरी चंद मालू ने अपने विचारों की अभिव्यक्ति दी। महिला मंडल की बहनों द्वारा सामूहिक गीतिका का संगान किया गया। ‘शासनश्री’ साध्वी सुप्रभाजी ने भगवान ऋषभ के पारणे का पूरा इतिहास बताया। साध्वी मनीषाश्रीजी ने इस अवसर पर अक्षय तृतीया के महत्व को बताया। सरोज देवी बैद ने अपने विचार व्यक्त किये। सफल संयोजन साध्वी मुकुलयशा जी द्वारा किया गया।