
संस्थाएं
अक्षय तृतीया पर श्रद्धासिक्त कार्यक्रम
‘शासनश्री’ साध्वी सत्यवती जी आदि ठाणा-4 के सान्निध्य में अक्षय तृतीया पावन पर्व का आयोजन किया गया। अक्षय तप के प्रदाता की अभिवंदना में साध्वी रोशनीप्रभा जी ने कहा, “भगवान ऋषभ ने स्वार्थ से परार्थ की ओर बढ़कर दान देने की परम्परा का प्रतिपादन किया। धन्य है मरुदेवा माता जिन्होंने ऋषभ जैसे पूत को जन्म देकर आदि से लेकर अनन्त तक की यात्रा निर्वाह करने का मार्गदर्शन दिया।” साध्वी शशिप्रज्ञा जी ने गीतिका के द्वारा आदिकर्ता की अभ्यर्थना की व साध्वी पुण्यदर्शना जी ने तप की महत्ता को उजागर किया। अभिव्यक्ति के स्वर में सभा अध्यक्ष सुरेश जीरावला, तेयुप मंत्री देवचन्द तातेड़, महावीर राज गेलड़ा, भवरलाल भंसाली, महिला मण्डल अध्यक्ष दिलखुश तातेड़, सरिता बैद, जयश्री सुराणा ने अपने भावों को शब्द व गीतिका के द्वारा प्रभु की अर्चना की। कार्यक्रम का प्रारम्भ तेयुप के मंगलाचरण से हुआ। कार्यक्रम का कुशल संचालन तेयुप उपाध्यक्ष मनसुख संचेती ने किया।