अक्षय तृतीया पर श्रद्धासिक्त कार्यक्रम

संस्थाएं

समाना मंडी

अक्षय तृतीया पर श्रद्धासिक्त कार्यक्रम

साध्वी समन्वयप्रभाजी के सान्निध्य में तेरापंथ सभा भवन, समाना में अक्षय तृतीया का भव्य कार्यक्रम मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ साध्वीश्री के द्वारा नमस्कार महामंत्र से किया गया। नितिन जैन द्वारा मंगलाचरण किया गया। श्रावक समाज का स्वागत डॉ. हेमराज द्वारा किया गया। अन्य श्रावक-श्राविकाओं द्वारा भी भगवान ऋषभदेव की अभ्यर्थना में भजन व वक्तव्य प्रस्तुत किए गए। ज्ञानशाला, कन्या मण्डल, महिला मण्डल व किशोर मंडल द्वारा भगवान ऋषभ पर एक लघु नाटिका प्रस्तुत की गई। साध्वी समन्वयप्रभाजी ने कहा कि ऋषभ की कहानी भारतीय संस्कृति के आदियुग की कहानी है। अक्षय तृतीया संयम व त्याग की चेतना का पर्व है। आज के दिन को बड़े उत्साह व उल्लास के साथ मनाया जाता है। साध्वी संयमप्रभा जी ने भगवान ऋषभ पर सुंदर कविता प्रस्तुत की। कार्यक्रम का कुशल संचालन साध्वी चारुलता जी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में नजदीकी क्षेत्रों से काफी संख्या में श्रावक समाज की उपस्थिति रही। समाना की बहन खुशी जैन के ने एकासन के वर्षीतप का अनुमोदन किया गया।