
संस्थाएं
आध्यात्मिक मिलन समारोह
आचार्य श्री महाश्रमण के सुशिष्य मुनि मोहजीत कुमार जी ठाणा-3 और मुनि दीपकुमार जी ठाणा-2 का तेरापंथ भवन साहूकार पेट में आध्यात्मिक मिलन हुआ।आध्यात्मिक मिलन समारोह में मुनि दीप कुमार जी ने मुनित्रय का भावपूर्ण स्वागत करते हुए कहा कि एक दशक के बाद मुनिश्री का मिलन आनन्ददायक है। मुनि दीप कुमारजी ने अतीत के क्षणों को प्रसन्नता से प्रकट करते हुए कहा कि यह मिलन मन और भावों का मिलन है। मुनि मोहजीत कुमार जी ने ‘मिलन सदा सुखकारी’ गीत का संगान करते हुए कहा कि आज तेरापंथ शासन समुद्र की दो लहरों का सात्विक मिलन हो रहा है जो आध्यात्मिक आनंद को प्रकट करता है। कहा भी गया है – सन्त मिलन-गंगा की धारा, इस धारा में बहने वाला पावन बनता है।
मुनि भव्य कुमारजी ने कहा कि संयमी से संयमी का मिलन अध्यात्म की ऊंचाईयों को प्रकट करता है। मुनि जयेश कुमार ने कहा मुनि जनों का मिलन आत्मा की पवित्रता के साथ जुड़ा हुआ मिलन है। मिलन समारोह में तेरापंथ सभा की ओर से विमल चिप्पड़ और महेंद्र मांडोत ने विचार प्रकट किए। तेरापंथ महिला मंडल ने मंगलाचरण एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का कुशल संचालन मुनि काव्य कुमार जी ने किया।