
संस्थाएं
अभिवंदना कार्यक्रम के अंतर्गत भक्ति संध्या का आयोजन
सरदारपुरा जोधपुर। अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के निर्देशन में तेरापंथ युवक परिषद, सरदारपुरा, जोधपुर द्वारा आचार्य महाश्रमण अभिवंदना कार्यक्रम के अंतर्गत भक्ति संध्या का आयोजन ओसवाल कम्यूनिटी हॉल सरदारपुरा, जोधपुर में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत नमस्कार महामंत्र से स्थानीय गीतकार वैभव भंडारी ने की। तेयुप सरदारपुरा के अध्यक्ष मिलन बांठिया ने सभी का स्वागत किया।
गायक दर्शन चोपड़ा ने अपने मधुर सुरों से दर्शकों का मन मोह लिया। भक्ति संध्या में करीब 300 दर्शकों की उपस्थति रही। परिषद के शाखा प्रभारी संदीप ओस्तवाल, अभातेयुप सदस्य रोशन बागरेचा, रोशन नाहर एवं विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारियों की विशेष उपस्थति रही। कार्यक्रम का सफल संयोजन संगठन मंत्री धीरज बेंगानी ने किया। अंत में तेयुप मंत्री देवीचंद तातेड़ ने सभी का आभार प्रकट किया।