भूमि पूजन

विविध

जयपुर।

भूमि पूजन

जयपुर। तेरापंथ युवक परिषद् जयपुर द्वारा जैन संस्कार विधि से महाप्रज्ञ इन्टरनेशनल स्कूल, निर्माण नगर, जयपुर में निर्मित होने वाले महाश्रमण विहार (आवासीय ब्लॉक) का जैन संस्कार विधि से भूमि पूजन संस्कारक मर्यादा कोठारी, गौतम बरड़िया, सौरभ जैन ने विधिवत रूप से सम्पन्न करवाया।