नवम प्रेक्षाध्यान गहन साधना शिविर हुआ सम्पन्न

संस्थाएं

सिरियारी।

नवम प्रेक्षाध्यान गहन साधना शिविर हुआ सम्पन्न

आचार्य श्री भिक्षु समाधि स्थल संस्थान, सिरियारी के तत्वावधान में नवम प्रेक्षाध्यान गहन साधना शिविर का आयोजन मुनि श्री धर्मेश कुमार जी के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत प्रेक्षाध्यान गीत के संगान से हुई। मुनि धर्मेश कुमार जी ने कहा, “इस शिविर का उद्देश्य अनासक्त चेतना का जागरण है, जो दीर्घकालीन ध्यान-साधना से ही संभव है।” मुनि चैतन्य कुमार जी 'अमन' ने संबोधित करते हुए कहा, “त्याग से पदार्थ छूटता है, पर ममत्व नहीं। ममत्व का त्याग वैराग्य और अनासक्ति से होता है, जिससे वीतरागता की प्राप्ति होती है। समत्व साधना, प्रेक्षाध्यान साधना का मूल है। महत्वपूर्ण यह नहीं कि व्यक्ति बड़ा या छोटा बने, बल्कि जीवन में मधुरता और साधना में वर्धमानता बनी रहे।” लगभग दो सौ साधकों ने मासिक रूप से आयोजित इस शिविर से लाभ प्राप्त करने का प्रयास किया। मुख्य प्रशिक्षक के रूप में दिल्ली से पधारे पारसमल दुगड़, सुनीला नाहर, मंजू सिपानी एवं हनुमान बरड़िया ने विभिन्न ध्यान प्रयोग करवाए। शिविर के अंत में सभी साधकों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। उपस्थित साधक-साधिकाओं ने अपने अनुभव साझा किए।