
संस्थाएं
नेत्रदान जागरूकता रैली और सेमिनार का हुआ आयोजन
तेरापंथ युवक परिषद हैदराबाद द्वारा प्रभावी नेत्रदान जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। साध्वी डॉ. गवेषणाश्री जी के मंगलपाठ के बाद बरकतपुरा से शुरू हुई इस रैली में समाज के सभी वर्गों के लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। तेयुप कार्यकर्ताओं के साथ किशोरों, कन्याओं, युवाओं, पुरुषों और महिलाओं सहित समाज के अनेक सदस्यों ने लगभग 2 किलोमीटर तक पैदल चलकर नेत्रदान के महत्व का संदेश दिया। प्रतिभागियों ने नेत्रदान के संदेशों से सजी तख्तियां उठाईं और राहगीरों को इस नेक कार्य के बारे में जानकारी देने वाले पर्चे वितरित किए।
यह रैली बरकतपुरा से शुरू होकर ताजमहल होटल के रास्ते हिमायतनगर स्थित तेरापंथ युवक परिषद के नवनिर्मित कार्यालय पर समाप्त हुई। इस आयोजन में तेयुप हैदराबाद की सेवा टीम के प्रेम बेंगानी, सुदीप नौलखा, महावीर दक, प्रमोद भंडारी और किशोर मंडल सह-संयोजक रुद्र बैद ने सक्रिय भूमिका निभाई। समाज के कई गणमान्य व्यक्तियों, ने रैली के सफल आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। रैली के बाद, नवीनीकृत तेयुप कार्यालय में आयोजित नेत्रदान जागरूकता सेमिनार में वासन आई केयर के डॉ. अरविंद और टेक्नीशियन उदय व हरिवर्धन ने नेत्रदान की प्रक्रिया और महत्व पर प्रकाश डाला। तेयुप अध्यक्ष अभिनंदन नाहटा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।
नेत्रदान के क्षेत्र में उनके अमूल्य योगदान के लिए वासन आई केयर टीम को सम्मानित किया। उन्होंने बताया कि परिषद की प्रेरणा से अब तक 20 से अधिक नेत्रदान हो चुके हैं। वासन आई केयर के तकनीशियनों ने नेत्रदान के तकनीकी पहलुओं पर जानकारी साझा की। इस पहल का उद्देश्य समाज में नेत्रदान से जुड़ी गलत धारणाओं को दूर करना था। तेयुप के राज्य प्रभारी प्रवीण श्यामसुखा ने परिषद द्वारा इस क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। संगठन मंत्री जिनेंद्र बैद ने कार्यक्रम का संचालन किया और मंत्री अनिल दुगड़ ने सभी प्रतिभागियों और अतिथियों का आभार व्यक्त किया। तेयुप कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम के संपादन में अहम भूमिका निभाई।