
संस्थाएं
विश्व शांति के लिए नमस्कार महामंत्र का जप
पर्वत पाटीया। तेरापंथ युवक परिषद् पर्वत पाटीया द्वारा सत्र 2025-26 का प्रथम कार्यक्रम मूक जीवों की आत्म शांति व विश्व शांति के लिए नमस्कार महामंत्र का सामूहिक जप स्थानीय तेरापंथ भवन में आयोजित किया गया। जप में जैन श्वेताम्बर तेरापंथी महासभा के कार्यकारिणी सदस्य व सभा मंत्री प्रदीप गंग, तेयुप अध्यक्ष अमित बुच्चा, तेयुप पदाधिकारियों एवं सदस्यों के साथ महिला मंडल की उपस्थिति रही। एक घंटे नमस्कार महामंत्र के जप के पश्चात सभी ने तीन लोगस्स का ध्यान किया। अन्त में तेयुप मंत्री अशोक कोचर ने आभार ज्ञापन किया।