
संस्थाएं
व्यक्तित्व विकास कार्यशाला का हुआ आयोजन
अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् के निर्देशन में तेरापंथ युवक परिषद् अमराईवाड़ी-ओढ़व द्वारा आयोजित व्यक्तित्व विकास कार्यशाला ‘युवा पथ’ का आयोजन युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमणजी के प्रवास स्थल प्रेक्षा विश्व भारती, कोबा में राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश डागा की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सामूहिक नमस्कार महामंत्र से हुई। विजय गीत का वाचन दिनेश टुकलिया एवं विपुल मांडोत ने किया। श्रावक निष्ठा पत्र का वाचन राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश डागा द्वारा किया गया। स्वागत वक्तव्य में तेयुप अध्यक्ष अशोक पगारिया ने कहा कि केंद्र से निर्देशित सभी कार्यों को सुचारू रूप से करेंगे तथा हमारा पूरा लक्ष्य MBDD के अधिक से अधिक कैंप आयोजित करने का है। उन्होंने सम्यक दर्शन कार्यशाला, TTF, CPS और गुजरात स्तरीय कार्यशाला करने का भी प्रयास करने की बात कही। अभातेयुप के तीनों आयाम – सेवा, संस्कार और संगठन – के अंतर्गत तेयुप अमराईवाड़ी-ओढ़व द्वारा किए गए अनेक कार्यों की संक्षिप्त झांकी वीडियो के माध्यम से प्रस्तुत की गई।
इसके पश्चात राष्ट्रीय अध्यक्ष महोदय ने अपने वक्तव्य में कहा कि संख्या की दृष्टि से यह परिषद छोटी है, पर कार्य करने की दृष्टि से अन्य परिषदों के लिए प्रेरणा समान है। तेयुप अमराईवाड़ी-ओढ़व परिषद गुरुदेव के चातुर्मास में प्रत्येक मंगलवार को सेवा में अपना योगदान दे रही है। इसी प्रकार सभी युवा शक्ति, भक्ति और क्रांति के पथ पर चलें, और अमराईवाड़ी एवं अहमदाबाद परिषद संयुक्त रूप से सभी कार्यों को मिलकर करें। युवा पथ कार्यशाला में विशेष आध्यात्मिक मार्गदर्शन देते हुए आध्यात्मिक पर्यवेक्षक मुनि योगेशकुमारजी ने कहा कि यदि युवा शक्ति कुछ ठान ले तो कुछ भी असंभव नहीं है; सब कुछ संभव है। केवल हमारा समाज ही नहीं, पूरा समाज यह गीत गाता है – तेरापंथ के युवाओं से गुरु भक्ति सीखी जा सकती है। युवा पथ बहते झरने जैसा होना चाहिए – हमेशा प्रवाहित और निर्मल। श्रेष्ठ युवा वही है जिसका कार्य purposeful, progressive और productive हो। गुरु की दृष्टि मिल जाए, वही हमारा पथ है।
शाखा प्रभारी कुलदीप नवलखा ने कहा कि यहां युवक परिषद, सभा, महिला मंडल और किशोर मंडल सभी मिलकर कार्य करते हैं। सभा मंत्री निर्मल ओस्तवाल, उपाध्यक्ष दिनेश चंडालिया, तेरापंथ मेवाड़ मंडल अध्यक्ष रमेश पगारिया और अहमदाबाद परिषद अध्यक्ष प्रदीप वागरेचा ने अपने विचार व्यक्त किए और युवा पथ कार्यशाला की सराहना की। कार्यशाला में अभातेयुप सदस्यों एवं लगभग 48 युवाओं की सहभागिता रही। अंत में तेयुप के सहमंत्री मयंक गेल्डा ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यशाला का संचालन मंत्री हेमंत पगारिया ने किया।